प्रिय शिव भक्तों,
सभी शिव भक्त जनों को यह जानकर हार्दिक प्रस्न्त्ता होगी की हर साल की भाँती इस वर्ष भी 18वी बार श्री खण्ड महादेव कैलाश यात्रा 15जुलाई 2013 श्रावण संक्रांति से शुरू होने जा रही है और श्री खण्ड सेवा दल के तत्वाधान में यह यात्रा 25 जुलाई 2013 तक चलेगी।
यात्रा का संक्षिप्त विवरण :
आप रामपुर बुशैहर ( शिमला से 130 कि०मि०) से 35 किलोमीटर की दूरी पर बगिपुल या अरसू सड़क के रास्ते से पहुँच सकते है। बगीपुल से 7 कि० मि० जावं तक गाडी से जाया जा सकता है। जावं से आगे की यात्रा पैदल होती है। यात्रा के तीन पडाव सिंघ्गाद, थाचरु, तथा भीम्द्वार की दूरी 9 कि० मी० है। इन तीनो पड़ावों में श्री खण्ड सेवा दल का लंगर दिन रात चलाया जाता है। भीम्द्वार से श्री खण्ड कैलाश दर्शन 7 कि० मि० की दूरी पर है तथा दर्शन के बाद भीम्द्वार आना अनिवार्य होता है।
दर्शनीय स्थल :
प्राकृतिक शिव गुफा देव्धांक , प्राचीन परशुराम मंदिर , दक्षिणेश्वर महादेव व् अम्बिका माता मंदिर निरमंड , संकटमोचन हनुमान मंदिर अरसू , गौर मंदिर जावं , सिंघ्गार , ब्रह्तीनाला , थाचरु ,जोग्निज्योत कालीघाटी ,धान्क्द्वार , कुंशा , भीम्द्वार , बकासुर वद्ध , दुर्लभ फूलों की घाटी पार्वतीबाग , माँ पारवती की तपस्थली नैनसरोवर , महाभारत कालीन विशाल शिलालेख भीम्वाही तथा कैलाश दर्शन।
सच में कमाल पोस्ट!यह वास्तव में बहुत ही रोचक और जानकारीपूर्ण श्री खण्ड कैलाश यात्रा 2012 के बारे में है.
ReplyDeleteधन्यवाद,
Mount Kailash | Kailash Mansarovar 2012 | Kailash Mansarovar Tour | Kailash Yatra
wow yar,, superb work,, keep up d good work dude,, jai bhole nath
ReplyDeleteThanks for sharing this information . Shrikhand Mahadev is one of th sacred place for hindus . Mansarovar Yatra
ReplyDeleteमैं श्रीखंड कैलाश महादेव की यात्रा का इच्छुक हु यात्रा संबंधित सारी जनकारी एवं यात्रा इच्छुक मित्रों मेरा संपर्क 0942280695 पर या Email: rspngp@yahoo.com पर कर सकते है।
ReplyDelete