Kailash is considered to be the most sacred and important as per Hinduism, Jainism and Buddhism. In Sanskrit "KAILASH" means crystal.
10 July, 2012
श्रीखण्ड कैलाश यात्रा 2013
प्रिय शिव भक्तों,
सभी शिव भक्त जनों को यह जानकर हार्दिक प्रस्न्त्ता होगी की हर साल की भाँती इस वर्ष भी 18वी बार श्री खण्ड महादेव कैलाश यात्रा 15जुलाई 2013 श्रावण संक्रांति से शुरू होने जा रही है और श्री खण्ड सेवा दल के तत्वाधान में यह यात्रा 25 जुलाई 2013 तक चलेगी।
यात्रा का संक्षिप्त विवरण :
आप रामपुर बुशैहर ( शिमला से 130 कि०मि०) से 35 किलोमीटर की दूरी पर बगिपुल या अरसू सड़क के रास्ते से पहुँच सकते है। बगीपुल से 7 कि० मि० जावं तक गाडी से जाया जा सकता है। जावं से आगे की यात्रा पैदल होती है। यात्रा के तीन पडाव सिंघ्गाद, थाचरु, तथा भीम्द्वार की दूरी 9 कि० मी० है। इन तीनो पड़ावों में श्री खण्ड सेवा दल का लंगर दिन रात चलाया जाता है। भीम्द्वार से श्री खण्ड कैलाश दर्शन 7 कि० मि० की दूरी पर है तथा दर्शन के बाद भीम्द्वार आना अनिवार्य होता है।
दर्शनीय स्थल :
प्राकृतिक शिव गुफा देव्धांक , प्राचीन परशुराम मंदिर , दक्षिणेश्वर महादेव व् अम्बिका माता मंदिर निरमंड , संकटमोचन हनुमान मंदिर अरसू , गौर मंदिर जावं , सिंघ्गार , ब्रह्तीनाला , थाचरु ,जोग्निज्योत कालीघाटी ,धान्क्द्वार , कुंशा , भीम्द्वार , बकासुर वद्ध , दुर्लभ फूलों की घाटी पार्वतीबाग , माँ पारवती की तपस्थली नैनसरोवर , महाभारत कालीन विशाल शिलालेख भीम्वाही तथा कैलाश दर्शन।
Subscribe to:
Posts (Atom)